उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा में धारा 144 और महामारी एक्ट के तहत धारा 188 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर गौरव तनेजा को रविवार को जमानत मिल गई.

गौरव तनेजा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Flying Beast नाम से मशहूर हैं.

पुलिस ने गौरव तनेजा को उनके जन्मदिन के दिन इकट्ठा हुई भीड़ की वजह से नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया था.

बता दें YouTuber गौरव तनेजा  को धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया. गौरव के अनुरोध पर उनके फॉलोवर्स नोएडा में एक मेट्रो स्टेशन पर बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए थे.

गौरव तनेजा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट किया था जिसमें फॉलोवर्स को मेट्रो स्टेशन पर इकट्ठा होने के लिए कहा था.

इसके बाद सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे भगदड़ मच गई.

गौरव तनेजा के इंस्टाग्राम पर 33 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

उनकी पत्नी रितु राठी ने एक इंस्टा पोस्ट में कहा था कि उन्होंने एक पूरी मेट्रो बुक की थी जिसमें वे तनेजा का जन्मदिन मनाएंगे और केक काटेंगे.

उन्होंने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "हम एनएमआरसी द्वारा दी गई मेट्रो की क्षमता के भीतर ही रहेंगे लेकिन हम सबसे मिलेंगे जरूर."

गौरव तनेजा को पहले कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा में लगाए गए निषेधाज्ञा के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया गया. गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही गौरव तनेजा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे.